Skip to content

Corona in Maharashtra : कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक पाए गए संक्रमित

महाराष्ट्र। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रोन और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के कई मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

डरा रहा ओमिक्रोन : देश में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में 454 नए मामले आए सामने

राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव

राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी देते हुए कहा है कि, राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट से अबतक 454 लोग संक्रमित पाए गए हैं. लोगों को संक्रमण से रोकने के लिए टास्क फोर्स के साथ बैठकें हो रही हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में कोरोना से 10 मंत्री और 20 विधायक संक्रमित हुए हैं. कोरोना संक्रमित हुए कुछ मंत्रियों और विधायकों के नाम सामने आए हैं.

वैष्णो देवी में भगदड़ मचने से अब तक 13 की मौत: LG ने बिठाई जांच कमेटी, फिर से शुरू हुई यात्रा

  • बालासाहेब थोरात- मंत्री
  • वर्षा गायकवाड- मंत्री
  • केसी पाडवी- मंत्री
  • प्राजक्त तनपुरे- मंत्री
  • यशोमती ठाकूर- मंत्री
  • सागर मेघे- विधायक
  • राधाकृष्ण विखे पाटील- विधायक
  • शेखर निकम- विधायक
  • इंद्रनील नाईक- विधायक
  • चंद्रकांत पाटील- विधायक
  • माधुरी मिसाल- विधायक

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर को लिखे पत्र में कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में ना लेने की सलाह दी है. स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में आगाह करते हुए कहा है कि कोविड-19 मामलों की Genomic Sequencing की जा रही है. उसमें से 70 फ़ीसदी मामलों में डेल्टा वेरिएंट होने की बात सामने आई है, जो घातक है.

स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- IT के छापों से बचने के लिए कोई वैक्सीन काम नहीं आने वाली

स्वास्थ सचिव ने कोविड-19 तीसरी वेव काफी बड़ी होने की आशंका जताई है. पत्र में कहा है कि अगर कोविड की तीसरी लहर में 80 लाख मामले सामने आते हैं तो 1 % मृत्यु दर को भी अनुमानित किया जाए तो करीब 80 हजार मौतें हो सकती हैं. राज्य में मंत्री और विधायकों के संक्रमित होने से सरकार की चिंता और बढ़ गई है.

मुंबई में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले

पिछले दो हफ्तों में महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव मामलों में तकरीबन दोगुनी तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिसंबर के अंतिम हफ्ते में राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर साढ़े ग्यारह हजार से अधिक हो गई है. अकेले मुंबई में दो हफ्तों के भीतर ऐक्टिव मामलों की संख्या करीब 6 हजार तक पहुंच गई है.

सतीश चंद्र मिश्र ने भाजपा-सपा पर बोला हमला, कहा- मंदिरों पर कब्जा करना चाहते हैं मठ के लोग

देश में सिर्फ ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अबतक 454 मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच राज्य में कई जगहों पर कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं.

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations