Skip to content

6 दिन बाद देश में मिले 35 हजार से कम नए केस, रिकवरी रेट 97.46 फीसदी

नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना (Corona) की रफ्तार थमने लगी है. आज करीब 6 दिन बाद देश में कोरोना के 35 हजार से कम 32,937 नए केस (New case) सामने आए हैं. इसके साथ ही 417 संक्रमितों (Infected) की जान चली गई है. इससे पहले 9 अगस्त को 28,204 केस सामने आए थे.

साधना टीवी विश्व का नंबर 1 भक्ति चैनल, 22 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

देश में रिकवरी रेट 97.46 फीसदी

वहीं जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,909 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.46 फीसदी है. एक्टिव केस (Active Case) 1.20 फीसदी हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

आज से खुल गए स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

देश में एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 31 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 14 लाख 11 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है.

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार 513
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 924
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 81 हजार 947
कुल मौत- चार लाख 31 हजार 642
कुल टीकाकरण- 53 करोड़ 57 लाख 57 हजार डोज दी गई

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए

केरल एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे है. रविवार को कोविड के 18,582 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 69 हजार हो गयी. वहीं 102 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 18,601 पर पहुंच गयी.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज से शुरू, 39 मंत्री 212 लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

राज्य में 24 घंटे के दौरान 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34 लाख 92 हजार 367 हो गयी.

54 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 अगस्त तक देशभर में 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17.43 लाख टीके लगाए गए.

बीते दिन करीब 11.81 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अबतक 49 करोड़ 48 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 11.81 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

UP: आज से जेल में फिर शुरू होगा मुलाकातों का सिलसिला, 16 महीने से लगी थी रोक

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations