Skip to content

कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब से की हरीश रावत की छुट्टी, हरीश चौधरी को नियुक्त किया पंजाब का प्रभारी

नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस के मामलों के प्रभारी हरीश रावत की छुट्टी कर दी है। उनकी जगह हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

UP Election : तीन ‘प्रतिज्ञा यात्राएं’ निकालेगी उत्तर प्रदेश कांग्रेस, ये रहेगा यात्राओं का रूट

हरीश चौधरी के सीएम चन्नी से हैं अच्छे संबंध

हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री और पंजाब के सह-प्रभारी का कार्यभार देख रहे थे। चौधरी के सूबे के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं।

हरीश चौधरी ने कांग्रेस आलाकमान के विश्वास को बखूबी निभाया

कैप्टन को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के दौरान सियासी उठापटक के बीच पार्टी के हालात पर नजर रखने के लिए आलाकमान ने हरीश चौधरी को पर्यवेक्षक के रूप में चंडीगढ़ भेजा था। चौधरी ने भी आलाकमान के इस विश्वास को बखूबी निभाया।

UP Election : प्रियंका गांधी का ऐलान, यूपी विधानसभा चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस

हरीश रावत ने की थी पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग

इधर, उत्तराखंड में चुनाव की जिम्मेदारी पंजाब प्रभारी हरीश रावत को मिलने के बाद उन्होंने पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की थी। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान पंजाब प्रभारी के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहा था।

सिद्धू के इस्तीफे को भी किया मैनेज

डीजीपी के पद पर इकबाल प्रीत सिंह सहोता और एजी के पद पर एपीएस देओल की नियुक्ति से नाराज होकर कांग्रेस प्रधान पद से सिद्धू के इस्तीफे को भी मैनेज करने में चौधरी ने अहम भूमिका निभाई।

कांग्रेस को अगले साल मिल सकता है नया चीफ, जानिए CWC की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

चौधरी की नियुक्ति से चुनाव में राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर भी मिलने वाले फायदे को आलाकमान देख रहा है।

उत्तराखंडदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations