Skip to content

ईंधन की कीमत बढ़ने से आम आदमी परेशान, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं. हर दिन तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई का झटका दे रही हैं.

जौनपुर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट : स्कूल-कॉलेज और बाजारों में रखी जा रही निगरानी

हर दिन ईंधन की कीमत में इजाफा

पिछले 12 दिनों में 10 बार तेल की कीमत बढ़ाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी हर दिन ईंधन की कीमत में इजाफा हो रहा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर अब तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो रही हैं और जमकर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

ट्वीट कर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि, जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा.ये है भाजपाई महंगाई का गणित!

चैत्र नवरात्र के पहले दिन बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर सीएम योगी ने की पूजा अर्चना, देवी के किये दर्शन

यूपी के इन प्रमुख शहरों में जानिए पेट्रोल डीजल के दाम

  • आगरा में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
  • राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 102.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
  • गोरखपुर में आज पेट्रोल 102.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • वहीं गाजियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.02 रुपये प्रति लीटर हो गए है.
  • नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 102.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ईंधन की कीमत बढ़ने से आम आदमी परेशान

गौरतलब है कि, रोजाना दाम बढ़ाए जाने से आम जनता परेशान हो गई है क्योंकि तेल की कीमत बढ़ने से हर चीज महंगी हो रही है. बता दें कि तेल की कीमत में इजाफे का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था.

वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने CM योगी को दी चैत्र नवरात्र व भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं

इसके बाद 24 तारीख को दाम स्थिर रहे और फिर उसके बाद लगातार कीमत में वृद्धि की गई. वहीं 1 अप्रैल को भी कीमत स्थिर रही लेकिन आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई के बोझ तले और दबा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations