Skip to content

सीएम योगी का एलान : अयोध्या में एक चौराहे का नाम होगा लता मंगेशकर, अकादमी भी बनाएंगे, पीएम मोदी ने की तारीफ

कासगंज। यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार अभियान तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर लता मंगेशकर अकादमी बनाने का एलान किया है.

कासगंज में गरजे पीएम मोदी : विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कल दोपहर से लटका हुआ है चेहरा

कासगंज की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, लता मंगेशकर अकादमी बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया है अयोध्या में भी श्री राम को चाहने वाले लता मंगेशकर के नाम पर एक प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा. यह सरकार का संकल्प है. हमें उन्हें सम्मानित करेंगे.

लता मंगेशकर के नाम पर अकादमी बनाने का एलान

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के नाम पर एक ‘चौक’ रखा गया है. मैं सीएम योगी को फिल्म सिटी में संगीत के लिए लता मंगेशकर अकादमी स्थापित करने के लिए बधाई देता हूं.

Hijab Row: असदुद्दीन ओवैसी बोले- अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरें में हैं तो मैं Z+ सिक्योरिटी लेकर क्या करूंगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि. जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा. ये भारत की एकता है. मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को किया खारिज

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations