
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्तूबर को हाथरस आ रहे हैं। वह बागला कॉलेज के मैदान में भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले होने वाले नारी वंदन सम्मेलन में भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को जिले को 176 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें से 105.77 करोड़ रुपये के 117 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 71.51 करोड़ रुपये के 97 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। विभागीय अधिकारी दिनभर इसकी तैयारी में जुटे रहे। लोकार्पण के लिए तय किए गए 117 कार्यों में से 34 कार्य आवास-विकास परिषद आगरा, 25 कार्य पंचायतराज विभाग सहित विभिन्न विभागों के शामिल हैं। साथ ही शिलान्यास के 97 कार्यों में सी एंड डीएस के 57 कार्य, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के 11 कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के सात, नगर पालिका सिकंदराराऊ के सात, डूडा के पांच सहित विभिन्न विभागों के विभिन्न कार्य शामिल हैं।