Skip to content

चंपावत उपचुनाव : भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम धामी के लिए वोट मांगेंगे मुख्यमंत्री योगी

देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व पार्टी मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने 40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी की है.

स्टार प्रचारकों की सूची में ये नाम शामिल

स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा व अनिल बलूनी, नरेश बंसल, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के नाम शामिल हैं.

महबूबा मुफ्ती बोलीं- श्रीलंका की घटनाओं से भारत को सबक लेना चाहिए

इनके अलावा पूर्व मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, डॉ. धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, दीप्ति रावत, सरिता आर्य, खिलेंद्र चौधरी, किरण देवी, दीपचंद्र पाठक, कैलाश गहतोड़ी, हर भजन सिंह चीमा, प्रेम सिंह राणा, ज्योति राय, डॉ. विनोद प्रजापति, लीलावती राण, हीमा जोशी व प्रेमानंद भी स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री के लिए प्रचार करेंगे.

31 मई को वोटिंग, 4 जून को नतीजे

उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा नहीं बचा पाए थे. अब वे चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. 31 मई को वोटिंग होने जा रही है और चार जून को नतीजे आएंगे.

Cyclone Asani: समुद्र में बहते मिला ‘सोने का रथ’, इंटेलिजेंस को किया गया सूचित

इस चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे भी जमीन से जुड़ी नेता मानी जाती हैं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ है. लेकिन बीजेपी के पास इस समय मजबूत उम्मीदवार के अलावा एक ताकतवर स्टार प्रचारक भी मौजूद है.

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations