Skip to content

कनाडा में फिर से गुलजार होने लगा Ceilis Hotel, कोरोना के चलते अभी तक था बंद

कैलगरी, कनाडा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लागू सख्ती के चलते बीते महीने से सन्नाटे में डूबे होटल, रेस्टोरेंट तालाबंदी खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से गुलजार होने लगे है.

नई गाइडलाइंस में मिली मॉल खोलने की इजाजत

कोविड को लेकर शासन स्तर से जारी नयी गाइडलाइन के बाद शॉपिंग माल और धार्मिक स्थलों पर भी आवागमन में छूट मिली है.

मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, सीएम योगी ने 75 महिलाओं को किया सम्मानित

वहीं इनका संचालन फिर से शुरू होने से लोगों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली…अब अपने पसंदीदा व्यंजनों का स्वाद चखते हुए नजर आएं.

धीरे-धीरे सामान्य हो रही व्यवस्था

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से जहां मोदी सरकार के प्रयासों से भारत तेजी से इस महामारी से उभरा है. वहीं दुनिया के दूसरे देशों में अब जा कर जिंदगी सामान्य होती हुई नजर आ रही है.

जेपी नड्डा और अमित शाह से मिले सीएम योगी, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार !

अलबर्टा प्रांत का सबसे बड़ा होटल सीलिस

जी हां हम बात कर रहे है कैलगरी कि, जो कनाडा के अलबर्टा प्रांत का सबसे बड़ा शहर है. और इस शहर का सबसे बड़ा होटल सीलिस जहां हमे लोगों की अच्छी खासी भीड देखने को मिली.

होटल मैनेजर के साथ खास बातचीत

और साथ ही खूब मस्ती करते हुए लोग नजर आए. वहीं इस दौरान होटल के मैनेजर से भी बात की. देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट जितेंद्र कुमार के साथ…

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations