Skip to content

Uttarakhand में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, अपनी सीट नहीं बचा पाए सीएम पुष्कर सिंह धामी

Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन राज्य से सियासी चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है. राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही अपनी सीट नहीं बचा सके हैं.

पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हारे

पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 6951 मतों से हार मिली है. पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 33175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 40175 वोट मिले.

साधना टीवी के डायरेक्टर और वाइब्रेंट ब्रॉडकास्टिंग लि. के डायरेक्टर ने BJP की प्रचंड जीत पर दी बधाई

अब तक आए चुनाव के रुझान और परिणाम में भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर बढ़त है, जिसमें कुछ सीटों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. राज्य में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है.

किसे कितनी सीटें

बीजेपी ने बहुमत के लिए जरुरी 36 सीटों के आंकड़े को रुझान और परिणाम में पार कर लिया है. बीजेपी अब तक 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा, बाकी की सीटें अन्य के खाते में जाती नजर आ रही हैं.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला : कहा- झूठ और फरेब की राजनीति करती है भाजपा

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations