
उत्तराखंड में जी 20 सम्मेलन को लेकर जहां राज्य सरकार तमाम तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं इसके अंतर्गत आयोजित यूथ 20 कार्यक्रम को भी सफल बनाने की कोशिशें हो रही है. 5 मई को एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 की बैठक होने जा रही है. इस दौरान यूथ 20 इंडिया शिखर सम्मेलन में देश और विश्व भर के युवा भी प्रतिभाग करने जा रहे हैं.
एम्स ऋषिकेश में आयोजित इस बैठक में 20 देशों के प्रतिनिधि और राज्य के 13 जिलों के युवा भी शामिल होंगे. सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, शांति निर्माण और सुलह, लोकतंत्र में युवा, स्वास्थ्य, भलाई और खेल समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी. देश विदेश की प्रोत्साहित करने वाले हस्तियां युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी. इस सम्मेलन में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे.भारत पहली बार g20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है