Skip to content

बलरामपुर में भू-माफिया पर कार्रवाई : सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया

बलरामपुर। भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व. अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के परिजनो द्वारा करीब 5 करोड़ रूपया कीमती सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 6 मई का अयोध्या दौरा, परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तहसीलदार उतरौला प्रमेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

आज चार मई को सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त अभियान के अंतर्गत ग्राम मनुवागढ़ परगना सादुल्लानगर तहसील उतरौला जिला बलरामपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 799/0.040 नवीन परती को भू-माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी व उसके परिजनों के अवैध अतिक्रमण से श्रीमान तहसीलदार उतरौला प्रमेश कुमार की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है उक्त भूमि का बाजार मूल्य (अनुमानित) 5 करोड़ रूपया है ।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से की मुलाकात, राज्य की कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

पुलिस टीम

  1. तहसीलदार उतरौला श्री प्रमेश कुमार
  2. प्र.नि. श्री राज कुमार सरोज मय हमराह फोर्स
  3. व.उ.नि. श्री हरे कृष्ण उपाध्याय
  4. उ.नि. श्री शिवाकान्त राय
  5. राजस्व टीम
उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations