Skip to content

कोरोना के नए मामलों में 6.7 फीसदी की उछाल, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा केस दर्ज

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए केस सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हो गई.

मकर संक्रान्ति स्नान और माघ मेला के अवसर पर कोविड संक्रमण का पालन करने के निर्देश

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 14.78%

वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5753 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 14.78% है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 16 हजार 785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 मामले आए थे. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल एक लाख 9 हजार 345 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

अबतक 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 8 हजार 669 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 155 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन के 5488 केस दर्ज

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 5 हजार 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.

सपा प्रमुख ने दी लोहड़ी और मकर संक्रान्ति पर्व की शुभकामनाएं, सुख समृद्धि की कामना

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations