Skip to content

पहले चरण का मतदान हुआ खत्म, 37 जिलों में हुई वोटिंग

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में वोट डाले गए। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे थे। वहीं 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगीं नज़र आने लगी थी।

पहले चरण में 52 फीसदी वोटिंग

यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए 37 जिलों में गुरुवार को वोटिंग हुई.  राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई. नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने वोटिंग की.

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations