Skip to content

नरेंद्र मोदी के सफल राजनीतिक सफर के 20 साल पूरे, मोदी कार्यकाल पर लिखी पुस्तक

लखनऊ: विश्व में अपनी प्रतिष्ठा प्रतिस्थापित करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल राजनीतिक सफर के 20 साल पूरे हुए है। उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष के सफलतम कार्यकाल व प्रशासनिक दक्षता पर प्रकाशित पुस्तक Modi@20 पर संवाद के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 20 वर्षों का कार्यकाल विश्व कीर्तिमान है। Modi@20 पुस्तक में देश के प्रतिष्ठित सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र के उन व्यक्तियों के लेख संकलित है जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कार्य करने या उनके प्रशासनिक कार्यों को समझने का अवसर मिला है। पुस्तक की प्रस्तावना भारत रत्न, स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर द्वारा लिखी गई है। Modi@20 पुस्तक पर जिला स्तर पर आयोजित संवाद कार्यक्रमों के प्रथम चरण में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के महानगरों में संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 1 अगस्त से प्रदेश के अन्य नगरों व कस्बों तक Modi@20 संवाद के कार्यक्रम व प्रचार-प्रसार प्रारम्भ होगा।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री बृजेश पाठक सहित केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश सरकार के मंत्री Modi@20 पुस्तक पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में संवाद करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं प्रबुद्ध जन भी वक्ता के रूप उपस्थित रहेगें। संवाद कार्यक्रम बुद्धजीवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विशिष्ठ जनों, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, सीए, इंजीनियर आदि प्रोफेसनल्स के बीेच आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश मंत्री श्री सुभाष यदुवंश को प्रदेश संयोजक व प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती को सहसंयोजक बनाने के साथ ही जिला स्तर पर 3 सदस्यों की समिति गठित की है।
पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री सुभाष यदुवंश ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अलीगढ व श्री ब्रजेश पाठक अयोध्या में Modi@20 कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर संवाद करेगें।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 22 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में सायं 4 बजे व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह स्वर्ण जयन्ती सभागार, बुन्देलखंड महाविद्यालय झांसी में दोपहर 1 बजे तथा प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण गांधी सभागार टाउन हॉल शाहजंहापुर में Modi@20 पुस्तक पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जबकि 23 जुलाई शनिवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप वर्मा टिमिट सभागार मुरादाबाद तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जनरल वीके सिंह जनमंच सभागार सहारनपुर में सुबह 11 बजे संवाद करेगें।

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations