Skip to content

जनसंख्या नीति पर‘साधना प्लस’ ने कई बडे चेहरों के साथ की परिचर्चा’

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल ताजमहल (गोमती नगर) में दिनांक 30 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक जनसंख्या नीति पर साधना प्लस’ न्यूज ने परिचर्चा का आयोजन किया… कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने जनसंख्या नीति पर बोलते हुए कहा कि…. ये नीति प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है… जिस तरह से प्रदेश में जनसंख्या बढ़ रही है…..उस पर नियंत्रण पाना जरूरी है……इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस नीति को जाति-धर्म के चश्मे से न देखा जाए…
कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने सरकार की जनसंख्या नीति का स्वागत किया.. उन्होंने कहा कि सरकार को इस नीति से होने वाले विकास पर खास ध्यान देना चाहिए….. जिससे समाज का विकास हो सके….
कार्यक्रम में यूपी पीसीएफ के चेयरमैन आदित्य यादव और गौरव प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे…. इन लोगों ने भी जनसंख्या नीति को जरूरी बताया और इससे होने वाले विशेष विकास पर ध्यान देने पर ज़ोर दिया…
इस मौके पर डीसीपी वूमेन क्राइम सेल रूचिका चौधरी भी शामिल हुईं…. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नीति के प्रति महिलाओं को भी जागरूक करना होगा क्योंकि महिलाओं का सबसे ज्यादा शोषण होता है….वह आवाज नहीं उठा पाती हैं
इस दौरान कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह,ईसाई धर्मगुरु फादर प्रदीप गुनर, सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर सारांश जैन, आचार्य विजय वर्मा ज्योतिषी, वरिष्ठ शिक्षक मोनिका सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार नवल कांत सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार श्रीपति त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव व आउटलुक के यूपी हेड भरत सिंह ने भी हिस्सा लिया…सभी ने जनसंख्या नीति पर अपने-अपने विचार रखे…. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने वर्चुअल अपनी बात रखी…
कार्यक्रम का संचालन चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने किया और ब्यूरो हेड सपना चारण और अंजली जोशी ने कार्यक्रम मे आये अतिथियों से उनकी प्रतिक्रया ली…… इस अवसर पर साधना समूह के नये भक्ती चैनल ‘देवम’ के लिए सभी मेहमानों ने शुभकामनाए दीं….

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations