Skip to content

जंगल में लगी आग से मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना – सतपाल महाराज

पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के कंडुली गांव के जंगल में लगी आग को बुझाने गए दो युवकों की जलकर मौत हो गई, दोनों युवक कुछ दिन पहले ही अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से गांव आए थे।मृतक  कंडुली गांव के कुलदीप पुत्र दीनदयाल प्रसाद नौडियाल निवासी कंडुली और विकास सिंह पुत्र महिपाल सिंह रावत निवासी सेड़ियाखाल के रहने वाले थे, वहीं चौबट्टाखाल विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जंगल में आग की घटना में दोनों युवकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक के अनुसार जहां ये घटना हुई है वो रिजर्व फारेस्ट में नहीं है। नयार नदी के किनारे राजस्व क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। यहां पर फारेस्ट फायर का कोई अलर्ट भी नहीं था। ऐसे में यह घटना फॉरेस्ट फायर की नहीं लग रही है। यह हादसा मानव जनित आग या अन्य कारणों से भी हो सकता है। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations