Skip to content

चारधाम यात्रा में भक्तों को नहीं होगी असुविधा – महाराज

उत्तराखंड प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण और जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने जारी अपने एक बयान में कहा कि चारों धामों श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री और यमुनोत्री मन्दिरों में लगने वाली लम्बी-लम्बी कतारों और दर्शन में लगने वाले कई-कई घण्टों के समय को देखते हुये दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए स्लॉट/टोकन वितरण और लाइन मैनेजमेंट की व्यवस्था लागू की गयी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस व्यवस्था के तहच धामों की मन्दिर समितियों से मंदिरों को दर्शन के लिए खोले जाने का समय रोज़ दर्शन के लिए निर्धारित सीमा से अलग करते हुये एक-एक घण्टे के स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या का निर्धारण किया गया है। जिससे दर्शनार्थियों को अपने स्लॉट समयावधि अधिकतम एक घण्टा ही कतार में लगना पड़ेगा। इतना ही नहीं हर एक धाम में टोकन वितरण के लिए काउन्टर लगाये जायेंगे, जहां पर स्लॉट के अनुसार दर्शनार्थियों को टोकन वितरित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि इससे चारधामों में आने वाले दर्शनार्थियों को न केवल मन्दिर में सुविधाजनक दर्शन होगें बल्कि धाम पर भ्रमण, संसाधनों के अवलोकन हेतु पर्याप्त समय भी सुलभ हो सकेगा।

श्रद्धालुओं बढ़ती संख्या खुशी का विषय

संस्कृति मंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए की बढ़ती संख्या पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से यात्री लगातार अपना पंजीकरण करवा रहे हैं और गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वह प्रदेश के लिए शुभ संकेत है। निश्चित रूप से इस वर्ष की चारधाम यात्रा सभी व्यवसायियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। पिछले साल की तरह इस बार भी सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है।

मुख्य बातें:

  • जीएमवीएन की बुकिंग का आंकड़ा पहुंचा 8,79,05963 लाख
  • चारधाम यात्रा के लिए 1337261 यात्री करवा चुके हैं अपना पंजीकरण

कहां-कहां के लिए औऱ कितने हुए रजिस्ट्रेशन ?

  • केदारनाथ-476811
  • बद्रीनाथ-398361
  • यमनोत्री-217815
  • गंगोत्री-241356
  • हेमकुण्ड साहिब- 2916
Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations