
आज बुद्धपूर्णिमा है बुध पूर्णिमा के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में देश भर से आए श्रद्धालु गंगा स्नान का पुण्य अर्जित कर रहे हैं सनातन धर्म में वैशाख माह को श्री नारायण की भक्ति का उत्तम मास माना गया है मान्यता है कि भगवान बुध विष्णु के अवतार है,बुध पूर्णिमा को भगवान बुध का जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, इस मौके पर गंगा स्नान करने का बहुत महत्व बताया गया है यही वजह है कि देशभर से आए श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 7 ज़ोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है। जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से स्नान का क्रम चल रहा है।