
देहरादून – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डीपी सिंह ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के महंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रोफेसर सिंह को देश के नामचीन शिक्षाविद्द के रूप् में जाना जाता है। वो साल 2018 से 2021 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने कई अकादमिक संस्थानाअें का नेतृत्व किया है। महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रोफेसर सिंह को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से संचालित पाठ्यक्रमों और शोध कार्यों से अवगत कराया। प्रोफेसर डी.पी. सिंह ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसजीआरआर ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा शिक्षा, सेवा तथा शोध और अनुसंधान के काम की तारीफ की।