
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह साढे 10 बजे5 केडी मार्ग स्थित सीएम आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की, इस मौके पर विभिन्न विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई.
CM योगी ने आज शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनहित में संचालित विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये, सीएम ने तहसीलों की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार पर जोर दिया,समयबद्धता और पारदर्शिता पर हो जोर-CM, वरासत/उत्तराधिकार के प्रकरण न रखें लंबित, समय सीमा के भीतर हो निस्तारण-CM दिसंबर तक तैयार हो जाये सभी पात्र ग्रामीणों की घरौनी-CM
सीएम ने कहा कि जल्द ही होगी मातृभूमि योजना की औपचारिक शुरुआत, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में भी इस तरह की योजना लागू करें. सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीकन्सल्टेशन और हेल्थ एटीएम सेवाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया. निवेशकों को देय इंसेंटिव के मामले लंबित ना रख तत्काल लाभ दिलाने के निर्देश दिए.