
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के चेयर मैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भदंत शांति मित्र का परिनिर्वान हो गया। उनके निधन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अत्यंत दुखी हैं ।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, उ.प्र. के अध्यक्ष श्री भदन्त शान्ति मित्र जी का निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों एवं उनके अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
भदंत जी ने 90 वर्ष की आयु में लखनऊ में अंतिम सांस ली। भदंत शांति मित्र प्रतापगढ़ के गोडे गांव के रहने वाले थे । इनका वास्तविक नाम राम कुमार सिंह था।