
पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मार गिराया है। दुजाना पर 18 हत्याओं समेत लूट, किडनैपिंग और डकैती के 65 मुकदमें दर्ज थे। तिहाड़ जेल से छूटने के बाद दुजाना ने नोएडा के जयचंद प्रधान हत्याकांड में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी। तबसे एसटीएफ और नोएडा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।