बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में की मुलाकात। ये मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई है। इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार जैसे ही खरगे के घर पहुंचे तो खुद खरगे और राहुल गांधी ने आगे आकर इनकी अगवानी की। घर के दरवाजे पर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई।