
गोरखपुर निकाय चुनाव प्रक्रिया के चौथे दिन महापौर पद के लिए पहला नामांकन हुआ। हुमायूंपुर के कौशल पांडेय और जंगल तुलसीराम बिछिया की रीता पांडेय ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नगर निगम के विभिन्न वार्डों से पार्षद पद पर 29 नामांकन हुए। इनमें दो नामांकन सपा प्रत्याशी के रूप में किए गए। हालांकि सपा ने अभी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। अब तक पार्षद पर 41 नामांकन हो चुके हैं। शनिवार यानी आज से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। 17 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है। 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच और 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापसी होगी। 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे से प्रतीक चिह्नों का आवंटन होगा। चार मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान और 13 मई सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।