
हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गयी है. आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह है. पहला दल आज 4 मई को काठगोदाम से पिथौरागढ टीआरसी के लिए रवाना हो गया है. कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है.
केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। पहले दल में 19 सदस्य रवाना हुए हैं जिसमें 10 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं। इसमें गुजरात के 15, केरल से दो, उत्तर प्रदेश से एक और एक श्रद्धालु दिल्ली से शामिल है।